नोएडा, दो जनवरी (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आये। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अति संवेदनशील निषिद्ध क्षेत्र को खत्म कर दिया है। अब यहां पर सिर्फ ए श्रेणी के 86 निषिद्ध क्षेत्र बचे हैं। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज पाए गए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 34 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 386 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,516 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 24,992 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 90 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 6,28,656 लोगों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
भाषा सं अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
7 hours ago