Vice Chancellors Letter against Rahul Gandhi

Vice Chancellors Letter against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर बवाल, देशभर के 180 वाइस चांसलर्स ने लेटर लिखकर जताया विरोध

Vice Chancellors Letter against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर बवाल, देशभर के 180 वाइस चांसलर्स ने लेटर लिखकर जताया विरोध

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2024 / 10:53 AM IST
,
Published Date: May 6, 2024 10:53 am IST

Vice Chancellors Letter against Rahul Gandhi: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर राहुल गांधी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। देश के कई हिस्सों से 180 वाइस चांसलर्स ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर खुला पत्र लिखा है। राहुल गांधी की टिप्पणियों का विरोध करते हुए एक खुला पत्र में लिखा गया कि कांग्रेस नेता ने नियुक्ति में गड़बड़ी की बात कही थी। जिसको लेकर कई कुलपतियों और शिक्षाविदों ने विरोध जताया। दरअसल, राहुल ने देश की यूनिवर्सिटीज में नियुक्तियों को लेकर आरोप लगाया था कि आरएसएस के लोगों की ही यहां भरा जाता है।

Read more: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप, मचा सियासी बवाल… 

कुलपतियों ने राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि कुलपतियों की एक बेहद सख्त, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नियुक्ति की जाती है। इसके लिए यह देखा जाता है कि संबंधित व्यक्ति की अकादमिक योग्यता क्या है। प्रशासनिक कुशलता कितनी और यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाने के लिए क्या विजन रखता है। हम लोगों का एक पेशेवर अनुभव होता है और अकादमिक योग्यता भी मायने रखती है। चयन प्रक्रिया में इसका ध्यान रखा जाता है। पत्र में कहा गया कि हम उन सभी लोगों से कहते हैं कि ऐसी काल्पनिक बातें न करें। बिना किसी तथ्य के ही भ्रम न फैलाएं।

Read more: PM Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खरगोन दौरा कल, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा… 

Vice Chancellors Letter against Rahul Gandhi: वहीं पत्र में लिखा कि जिस प्रक्रिया से कुलपतियों का चयन किया जाता है। वह योग्यता, विद्वतापूर्ण विशिष्टता और अखंडता के मूल्यों पर आधारित कठोर, पारदर्शी कठोर प्रक्रिया की विशेषता है। चयन पूरी तरह से शैक्षणिक और प्रशासनिक कौशल पर आधारित है और विश्वविद्यालयों को आगे ले जाने की दृष्टि से किया गया है। बता दें कि इन 180 कुलपतियों में छत्तीसगढ़ बिलासपुर के गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, वहीं दुर्ग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल हैं। यहां देखें 180 कुलपतियों की लिस्ट, जिन्होंने राहुल गांधी के विरोध में खुला पत्र लिखा है—

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers