श्रीनगर, 15 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक नदी में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही 11 उत्खनन मशीन सहित 17 वाहन जब्त किए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई के लिए टीम गठित की गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भूविज्ञान और खनन विभाग के साथ मिलकर कुलगाम में 17 वाहन जब्त किए, जिनमें 11 उत्खनन मशीन और छह ट्रक शामिल हैं।’’
उन्होंने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई थोकरपुरा, अश्मुजी और भान में की गई। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’’
भाषा शुभम अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
असम सरकार ने पिछले नौ महीनों में बिजली खर्च में…
15 mins agoइंफाल के हिंगांग में ठेकेदार के घर के बाहर धमकी…
20 mins ago