Flood in Kaziranga National Park: गुवाहाटी। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अभी तक 17 पशुओं की डूबने के कारण मौत हो चुकी है और 72 अन्य को बाढ़ के पानी से बचाया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उद्यान में 11 हॉग हिरण की मौत डूबने से हुई जबकि पांच की मौत इलाज के दौरान हुई। वन अधिकारियों ने 63 हॉग हिरण, दो-दो ऊदबिलाव व साम्भर और एक स्कोप उल्लू सहित 72 जानवरों को बचा लिया है।
Read more: Hemant Soren News: हेमंत सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, दोबारा संभालेंगे झारखंड की कमान
अधिकारी ने बताया कि अभी 26 जानवरों का उपचार हो रहा है जबकि 29 अन्य पशुओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार तक डूबने के कारण 11 पशुओं की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बचाया गया था। अधिकारी ने बताया कि पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग में कुल 233 कैम्प में से 141 अब भी जलमग्न हैं।
Flood in Kaziranga National Park: इस बीच, राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने तथा वाहनों की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
ओडिशा के भद्रक में पूर्व सरपंच की हत्या के आरोप…
26 mins agoमणिपुर: मंत्री ने भीड़ के हमले से बचने के लिए…
31 mins ago