15+ Vaccination will Start Today more than 8 Lakh Registration for Vaccine

देशभर में आज से 15़+ वालों का वैक्सीनेशन, 8 लाख से अधिक लोगों ने कराया ​रजिस्ट्रेशन

देशभर में आज से 15़+ वालों का वैक्सीनेशन! 15+ Vaccination will Start Today more than 8 Lakh Registration for Vaccine

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 3, 2022/6:45 am IST

नई दिल्ली: 15+ Vaccination will Start Today कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देशभर में तेजी से पांव पसारने लगा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, दूसरी ओर फिलहाल वैक्सीन को बचाव का असली हथियार माना जा रहा है। इसी बीच आज से देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए अब तक 8 लाख से ज्यादा बच्चे पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है।

Read More: 19 से 21 फरवरी तक उज्जैल दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सालभर के काम-काज की होगी समीक्षा

15+ Vaccination will Start Today केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा। भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।

Read More: कांकेर के ​ऐतिहासिक मेले की शुरुआत, रियासत कालीन इस मेले में शामिल होते हैं 40 परघना के देवी देवता

दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की। इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हुआ। दिशा निर्देशों के अनुसार, वे कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Read More: प्याज के दाम में भारी गिरावट, बेचने के बजाय सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान

CoWIN पोर्टल डैशबोर्ड पर सोमवार सुबह 5.45 बजे तक के उपलब्ध डेटा के आधार पर 15-18 साल के 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने टीके के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इस आयु वर्ग के लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Read More: मड़वा प्लांट में नियमितीकरण की मांग को लेकर हंगामा, आंदोलनकारियों ने प्लांट की कार को किया आग के हवाले