15 August k liye Prashasan ka Farman: सावधान! 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई |15 August k liye Prashasan ka Farman

15 August k liye Prashasan ka Farman: सावधान! 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई

15 August k liye Prashasan ka Farman: सावधान! 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 7:50 pm IST

15 August k liye Prashasan ka Farman: नई दिल्ली। कल यानी 15 अगस्त को देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहा है। इस मौके पर देश के हर एक स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों और गली चौराहों पर तिरंगा फराया जाएगा। 15 अगस्त को लेकर सभी जगह लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी बीच 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने फरमान जारी किया है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

Read More: MP-CG Train Cancelled: रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! फिर रद्द होने जा रही SECR की 40 से ज्यादा ट्रेनें, असुविधा से बचने के लिए देख लें लिस्ट 

वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पुलिस के एक अधिकार कह रहे हैं कि 15 अगस्त को दिन को 12 बजे तक पतंग उड़ाना या कबूतर बाजी करना बिल्कुल मना है। शायद आपको पता नहीं हो, लेकिन आपके ऊपर ड्रोन कैमरे लगे हुए हैं। उन कैमरों से आपकी फोटो ली जा रही है। अगर कोई आदमी इस तरह की कार्रवाई में मिला तो उसको खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 15 अगस्त के बाद भी मुकदमा लिया जाएगा।

Read More: Raksha Bandhan ke Totake: भाई को बुरी नजर से बचाएंगे ये खास टोटके, बस रक्षाबंधन की सुबह करने होंगे ये काम 

इसलिए आप स्वयं एवं अपने बच्चों को साफ हिदायत दे दें कि 15 अगस्त दिन में 12 बजे तक छत पर पतंग न उड़ाएं।12 बजे के बाद आप बेशक पतंग उड़ा सकते हैं और कबूतरबाजी कर सकते हैं। लेकिन, उससे पहले अगर कोई व्यक्ति छत पर मिल गया या फिर ड्रोन में किसी की तस्वीर आ गई तो उस आदमी के खिलाफ मुकदमा लिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायद है। आप सभी इसका पालन करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kite Culture (@officialkiteculture)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers