15 August k liye Prashasan ka Farman: नई दिल्ली। कल यानी 15 अगस्त को देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहा है। इस मौके पर देश के हर एक स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों और गली चौराहों पर तिरंगा फराया जाएगा। 15 अगस्त को लेकर सभी जगह लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी बीच 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने फरमान जारी किया है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पुलिस के एक अधिकार कह रहे हैं कि 15 अगस्त को दिन को 12 बजे तक पतंग उड़ाना या कबूतर बाजी करना बिल्कुल मना है। शायद आपको पता नहीं हो, लेकिन आपके ऊपर ड्रोन कैमरे लगे हुए हैं। उन कैमरों से आपकी फोटो ली जा रही है। अगर कोई आदमी इस तरह की कार्रवाई में मिला तो उसको खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 15 अगस्त के बाद भी मुकदमा लिया जाएगा।
इसलिए आप स्वयं एवं अपने बच्चों को साफ हिदायत दे दें कि 15 अगस्त दिन में 12 बजे तक छत पर पतंग न उड़ाएं।12 बजे के बाद आप बेशक पतंग उड़ा सकते हैं और कबूतरबाजी कर सकते हैं। लेकिन, उससे पहले अगर कोई व्यक्ति छत पर मिल गया या फिर ड्रोन में किसी की तस्वीर आ गई तो उस आदमी के खिलाफ मुकदमा लिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायद है। आप सभी इसका पालन करें।
View this post on Instagram