146th Jagannath Rath Yatra in Ahmadabad

146th Jagannath Rath Yatra: अभेद सुरक्षा के बीच निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, पहली बार एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का हो रहा इस्तेमाल

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 02:54 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 2:42 pm IST

अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा की मंगलवार को निकाली जाएगी। इसकी तैयारी गुजरात के शहर अहमदाबाद में पूरी कर ली गई है। ओडिशा के पुरी के बाद देश में सबसे भव्य तरीके से रथयात्रा का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में ही होता आया है। (146th Jagannath Rath Yatra in Ahmadabad) रथयात्रा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस बार पुलिस ने एंटी ड्रोन टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। किसी भी तरह के आशंका को देखते हुए पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अहमदाबाद के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

बलभद्र और सुभद्रा संग भगवान जगन्नाथ करेंगे नगर भ्रमण, कल से शुरू होने जा रही रथ यात्रा, जानें कुछ आश्चर्यजनक बातें 

Counter Drone Systems: An Opportunity for Self-Reliance – India Foundation

अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात राज्य में इस बार करीब 198 जगहों पर भव्य तरीके से रात्र्यात्रा आयोजित करने की तैयारी की गई है। गुजरात में हर साल आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर स्थानीय गुजराती समाज में खासा उत्साह देखने को मिलता है। बात करें अहमदाबाद में आयोजित होने वाली यात्रा कि तो इसे देखने न सिर्फ दीगर राज्य से लोग पहुँचते है बल्कि इस यात्रा में शामिल होने विदेशो से भी लोग अहमदाबाद आते है।

इससे पहले भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। शांति, सुरक्षा और किसी प्रकार की अवांछित घटना को रोकने के संबंध में व्यापक रणनीति पर गहन चर्चा की गई। (146th Jagannath Rath Yatra in Ahmadabad ) बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कैलाशनाथन, मुख्य सचिव राजकुमार और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी समेत पुलिस महानिदेशक विकास सहाय आदि मौजूद रहे।

Anti Drone technology to be deployed for the first time during Ahmedabad Rath Yatra 2023 | DeshGujarat

गांधी शांति पुरस्कार मिलने को लेकर विवाद में आया ‘गीता प्रेस’, भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- गीता प्रेस से नफरत करती है कांग्रेस 

रथयात्रा की प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में अहमदाबाद पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह ने प्रजेंटेशन सामने रखा है। इस वर्ष समग्र यात्रा रूट, निज मंदिर, स्ट्रेटजिक प्वॉइंट समेत अन्य मामलों पर 3डी मैपिंग से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया या फोन आदि के जरिए भी किसी तरह की अफवाह नहीं फैले इसके लिए साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच को सतर्क किया गया है। बताया गया कि पहचान का आधार साक्ष्य के बिना यदि कोई प्रीपेड सिम कार्ड बेचेगा तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी। गुजरात सर्कार ने बताया कि अहमदाबाद में 146वीं रथयात्रा व्यवस्थित और हर्षोल्लास के साथ निकालने के लिए सरकार ने सदृढ़ व्यवस्था की है। राज्यभर में इस दिन 198 रथयात्रा निकाली जाएगी। अहमदाबाद शहर में मुख्य रथयात्रा के साथ ही अन्य 6 छोटी रथयात्राएं भी अलग-अलग क्षेत्रों में निकाली जाएंगी। इन सभी रथयात्रों में आपसी सौहार्द बना रहे, इसका विशेष ध्यान रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers