सामनें आया मदरसों समेत कई संस्थानों में 144 करोड़ का घोटाला, सरकार ने CBI को सौंपी जांच |

सामनें आया मदरसों समेत कई संस्थानों में 144 करोड़ का घोटाला, सरकार ने CBI को सौंपी जांच

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2023 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 19, 2023 7:53 pm IST

Ministry of Minority Affairs दिल्ली: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है । अल्पसंख्यक मंत्रालय की आंतरिक जांच में मदरसों समेत कई अल्पसंख्यक संस्थान फर्जी पाए गए है। जांच में सामने आया है कि देश भर में महज 5 सालों में 144.83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

सीबीआई करेगी जांच 

Smriti Irani News अब मंत्रालय ने फर्जीवाडे की पुरी जांच केंद्रिय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दी है। देश भर के 21 राज्यों की 1572 संस्थानों में 830 संस्थान फर्जी पाए गए हैं जिनमें 144.83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, ये आंकड़े शुरुआती जांच के है।

देश भर के 100 जिलों में जांच

Big Scam अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देश भर के 100 जिलों में आंतरिक जांच करवाई थी जिसमें सामने आया कि 21 राज्यों के 1572 संस्थानों में 830 संस्थान फर्जी हैं। इन 830 संस्थानों में 5 सालों में 144.83 करोड़ का घोटाला हुआ है और लगभग 53 प्रतिशत अभ्यर्थी फर्जी हैं। जांच में छत्तीसगढ़ के 62 संस्थान की जांच कराई गई जिनमें सभी फर्जी पाए गए, राजस्थान में 128 संस्थानों में 99 फर्जी पाए गए

Journalist murder in Sehore : पत्रकार की हत्या कर रेलवे पटरी पर फेंका शव, मौके पर पहुंची पुलिस 

जांच में कई चैकाने वाली बातें सामने आई जैसे केरल में एक बैंक शाखा ने 66,000 छात्रवृत्तियां दी जो अल्पसंख्यक छात्रों की पंजीकृत संख्या से अधिक है, वैसे ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के एक कॉलेज में पंजीकृत छात्रों की संख्या 5,000 है और छात्रवृत्तियों की कुल संख्या 7,000

Don 3 Movie : Don 3 से हुई कियारा की छुट्टी, अब ये हसीना निभाएगी जंगली बिल्ली का किरदार

इतने बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आने के बाद नोडल अधिकारी जांच के घेरे में आगए है। सवाल उठ रहा है कि आखिर अधिकारी ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया।

असली पात्र छात्रों का हक मारके ये घोटाला हुआ है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीआई जांच की बात कही है। इस जांच में बैंकों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है कि बैंकों कैसे लाभार्थियों के लिए फर्जी खाते खोलने की अनुमति दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers