गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
बता दें कि कल पीएम मोदी के घटनास्थल पर जाने की संभावना है। बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल रहे।
#WATCH | Gujarat: PM Modi chaired a high-level meeting to review the situation in Morbi, at Raj Bhavan in Gandhinagar earlier today.
#MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/Yw4NRt2oMf— ANI (@ANI) October 31, 2022
Follow us on your favorite platform: