जम्मू, 10 मार्च (भाषा) भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में फंसे 140 से अधिक लोगों को बृहस्पतिवार को वायु मार्ग के जरिये निकाला किया गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
पढ़ें- अमरिंदर ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार की, जीत पर ‘आप’ को दी बधाई
अधिकारियों ने बताया कि भरतीय वायुसेना के विमान एएन-32 कारगिल कूरियर ने 105 लोगों को निकाला जबकि 36 लोगों को पवनहंस हेलीकॉप्टर एमआई-172 के जरिये निकाला गया ।
पढ़ें- बस का स्टीयरिंग फेल.. पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिरी.. हादसे में 14 लोगों की मौत..5 घायल
अधिकारियों ने बताया कि 39 लोगों को जम्मू से कारगिल, 16 को कारगिल से जम्मू, 12 को कारगिल से श्रीनगर एवं 38 को श्रीनगर से कारगिल ले जाया गया । उन्होंने बताया कि पवनहंस हेलीकॉप्टर के जरिये 36 लोगों को श्रीनगर से कारगिल ले जाया गया ।
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
4 hours ago