नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक इलाके में पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय एक लड़के ने पांच साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह अपराध बृहस्पतिवार दोपहर उस दौरान हुआ था जब बच्ची के माता-पिता काम पर गए थे और वह घर पर अकेली थी। पीड़िता के माता-पिता मजदूर हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बच्ची को तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और उसके माता-पिता की मौजूदगी में उससे बात की गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा 65 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि लड़के को पकड़ लिया गया है और उसे सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि लड़का परिवार का पड़ोसी था और शिकायतकर्ता के दोस्त का बेटा था।
उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
7 hours ago