सूरत में आभूषण निर्माण इकाई में आग लगने से 14 श्रमिक झुलसे |

सूरत में आभूषण निर्माण इकाई में आग लगने से 14 श्रमिक झुलसे

सूरत में आभूषण निर्माण इकाई में आग लगने से 14 श्रमिक झुलसे

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 03:59 PM IST, Published Date : September 24, 2024/3:59 pm IST

सूरत, 24 सितंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार को एक आभूषण निर्माण इकाई में आग लगने से 14 श्रमिक झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है।

सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर आभूषण बनाने के लिए सोने को पिघलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस पाइपलाइन में रिसाव के बाद आग लग गई।

कतारगाम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आभूषण बनाने वाली ‘आरवी ऑर्नामेंट्स’ में आग लगने से 14 श्रमिक झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

एक अन्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग अन्य जगहों पर फैलने से पहले ही बुझा दी गई।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)