14 percent people stopped eating tomatoes

टमाटर के दामों ने बिगाड़ा घर-परिवार का बजट…! 14 % लोगों ने टमाटर खाना किया बंद, कई शहरों में 150+ पहुंचे रेट

14 percent people stopped eating tomatoes : देश के कई राज्यों में टमाटरों के दामों ने लोगों ने परेशानियां बढ़ा दी हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 07:48 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 7:48 pm IST

14 percent people stopped eating tomatoes : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में टमाटरों के दामों ने लोगों ने परेशानियां बढ़ा दी हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और फिलहाल इनमें कोई कमी होती नहीं दिख रही है। कई लोग सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना भी बंद कर चुके हैं। चंडीगढ़ में तो इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो तक बिका। पूरे देश में कम से कम 92 शहर ऐसे हैं जहां टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो से कम हैं। इसी बीच एक बड़ा सर्वे सामने आया है। सर्वे में कहा गया है कि 46 फीसदी परिवार अब टमाटर के लिए 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक का पैसे कर रहे हैं।

read more : नम्रता मल्ला ने सफेद ब्रा पहनकर बहाया पसीना, भीगा हुआ बदन देख आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो 

14 percent people stopped eating tomatoes : 14 फीसदी परिवारों ने टमाटर खरीदने ही बंद कर दिए हैं। एक सर्वे के मुताबिक र्वे में भारत के 342 जिलों के नागरिकों से 22,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं ली गईं। इसमें 65 फीसदी पुरुष और 35 फीसदी महिलाएं थीं। 42 फीसदी टियर 1, 34 फीसदी टियर 2 और 24 फीसदी उत्तरदाता टियर 3, 4 और ग्रामीण जिलों से थे। सर्वे में शामिल 87 फीसदी उपभोक्ताओं ने पुष्टि की कि वे अपनी नई खरीद के दौरान टमाटर के लिए 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक का भुगतान कर रहे हैं।

read more : पीसीसी चीफ बनने पर सीएम बघेल ने दी दीपक बैज को बधाई, कही ये बात… 

टमाटर खाना हुआ बंद

100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक भुगतान करने वाले परिवारों का प्रतिशत 27 जून को 18% से बढ़कर 14 जुलाई को 87% हो गया। सर्वेक्षण में शामिल 68 फीसदी परिवारों ने संकेत दिया कि उन्होंने टमाटर की खपत कम कर दी है, जबकि 14 फीसदी ने अभी इस्तेमाल बंद कर दिया है।आंकड़ों से पता चलता है कि सर्वे में शामिल 14 फीसदी परिवारों ने टमाटर खाना बंद कर दिया है। 35 फीसदी ने खपत काफी कम कर दी है। 33 फीसदी ने इसे आंशिक रूप से कम किया है और केवल 16 फीसदी ने खपत को सामान्य रखा है और टमाटर खरीदने के लिए अधिक भुगतान किया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers