12th pass ladak‍iyon ko ma‍ilegi scooty

12वीं पास करने वाली लड़क‍ियों को मुफ्त म‍िलेगी स्‍कूटी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

12वीं पास करने वाली लड़क‍ियों को मुफ्त म‍िलेगी स्‍कूटी, राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान! 12th pass ladak‍iyon ko ma‍ilegi scooty

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 12:10 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 12:10 pm IST

नई दिल्ली। 12th pass ladak‍iyon ko ma‍ilegi scooty बचपन में जब हम स्कूल पढ़ते थे स्कूल पढ़ते थे, तो हमारे मम्मी पापा परीक्षा के समय हमेशा लालच देते थे कि अपने कक्षा में पास और टॉप करोगे तो आपको गाड़ी या साइकिल दिलाएंगे। अब ऐसा काम सरकार करने लगी है। कर्नाटक के बाद अपन त्रिपुरा सरकार ने ऐलान किया है कि 12वीं कक्षा में सबसे ज्‍यादा अंक लाने वालीं शीर्ष 100 लड़कियों को सरकार की तरफ से स्कूटर प्रदान की जाएगी।

Read More: Bilaspur Building Collapse: बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

12th pass ladak‍iyon ko ma‍ilegi scooty दरअसल, त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने वित्त वर्ष 2023-24 के ल‍िए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार की तरफ से इस बजट में किसी भी प्रकार की टैक्स का प्रावधान नहीं है। मंत्री रॉय ने बताया कि पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपये तय किया गया है। बजट में 611.30 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है।

Read More: रेंजर की भर्ती के लिए बेटियों की ‘छातियां मापेंगे’? SI Recruitment 2023 के नियमों को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना-2023’ (सीएम-जय) शुरू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ बाकी 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी। इसके अलावा सरकार ने 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली शीर्ष 100 लड़कियों को उच्च शिक्षा की ओर से स्कूटर मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इसके लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें