रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड, देश में एक दिन में 1,26,789 नए पॉजिटिव केस, 685 की मौत | 1,26,789 new positive cases a day, 685 deaths in the country

रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड, देश में एक दिन में 1,26,789 नए पॉजिटिव केस, 685 की मौत

रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड, देश में एक दिन में 1,26,789 नए पॉजिटिव केस, 685 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 8, 2021 4:26 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण फिर बेकाबू हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,26,789 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हुई।

पढ़ें- अब घर लेना होगा आसान, महिलाओं को रजिस्ट्री में दी ज…

685 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,862 हो गई है।

पढ़ें- प्रदेश के हजारों जूनियर डॉक्टर्स का आज सांकेतिक प्र…

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है।

पढ़ें –दो हिस्ट्रीशीटर गुटों के बीच गैंगवार, 15 से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,26,77,379 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,37,781 सैंपल कल टेस्ट किए गए।