बेंगलुरु: Smoke paan Side Effects पूरे देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके वीडियो और खबरें भी सामने आ रही है। वैसे तो शादी तय होते ही दूल्हा-दुल्हन अरमान संजोने शुरू कर देते हैं और अरमानों को पूरा करने की तैयारियों में जुट जाते हैं। लेकिन कई बार शादियों में तामझाम लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां शादी में स्मोक वाला पान खाकर बच्चे के पेट में छेद हो गया, जिसके बाद उसके पेट का बड़ा हिस्सा काटकर निकाल दिया गया।
Smoke paan Side Effects मिली जाकारी के अनुसार बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में शादी के रिसेप्शन के दौरान 12 साल की एक बच्ची ने स्मोक वाला पान खा लिया। इस तरह के पान में लिक्विड नाइट्रोजन का प्रयोग किया जाता है। पान खाने से लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ। कुछ ही देर में लड़की दर्द से कराहने लगी। मामला बिगड़ता देख उसके मां-बाप उसे अस्पताल ले गए। जहां इंट्राऑपरेटिव ओजीडी स्कोपी के जरिए डॉक्टरों को पता लगा कि लिक्विड नाइट्रोजन की अधिक मात्रा से उसके पेट में छेद हो गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की बिगड़ती हालत को देख तुरंत सर्जरी करनी पड़ी। फिलहाल लड़की खतरे से बाहर और सर्जरी सफल रही लेकिन, ऑपरेशन में डॉक्टरों ने पाया कि लिक्विड नाइट्रोजन के कारण उसके पेट के अंदर 4—5 सेंटीमीटर का बड़ा छेद हो गया। इस कारण पेट का हिस्सा काटकर अलग करना पड़ा।
सैफ पर हमले के बाद बहन सबा पटौदी ने कहा:…
25 mins ago