Management and PG Diploma courses started in Bhoj Open University

विद्यार्थियों के लिए शानदार मौका, अब घर बैठे कर सकेंगे PG और डिप्लोमा के कोर्स, फीस भी होगी कम

Now you can do PG and Diploma courses sitting at home राजधानी भोपाल स्थित भोज विश्वविद्यालय से मुक्त शिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 2, 2023 / 01:39 PM IST, Published Date : May 2, 2023/1:39 pm IST

Now you can do PG and Diploma courses : भोपाल। विद्यार्थियों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर आई है। अब स्टूटेंट्स घर बैठे डिस्टेंस एजुकेशन सिस्टम के जरिए इस सेशन से एमबीए, एमसीए एवं साइबर सिक्युरिटी के साथ कई और पीजी व डिप्लोमा कोर्स में शिक्षा कर पाएंगे। विद्यार्थी चाहे कहीं भी हो वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भोज विश्वविद्यालय से मुक्त शिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Read more: India News Today Live Update 02 May : NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से शरद पवार ने दिया इस्तीफा 

इस विश्वविद्यालय से घर बैठेंगे कर सकेंगे पूरी कोर्स

भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्र 2022-23 से 12 तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े पीजी डिप्लोमा कोर्सेज शुरू करने की इजाजत मांगी थी। विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से तकनीकी और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के लिए सहमति मांगी है।

इनमें एमबीए, एमसीए, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डाटा साइंस, साइबर सिक्युरिटी, मैनेजमेंट लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मेनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म, कटल मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ कई पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जायेंगे। सभी कोर्स में विद्यार्थियों के लिए 60 सीटें उपलब्ध होंगी।

Read more: कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स, मरीजों के पर्चों पर ​लिख कर दे रहे ये खास नोटिस… 

कोर्स के फीस भी लगेंगे कम

Now you can do PG and Diploma courses : भोज मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय तिवारी ने बताया कि इन पाठ्यक्रम को करने में विद्यार्थियों का शुल्क भी कम लगेगा। इससे स्टूटेंड्स ज्यादा फीस देने से बच सकेंगे। AICTE से 12 तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े 3पीजी और जो पीजी डिप्लोमा कोर्स इसको प्रारंभ करने के लिए पत्र भेजा गया है यदि AICTE से बिना इजाजत लिए पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया जाता है तो छात्रों को जॉब हासिल करने में दिक्कत होती है, इसलिए मंजूरी जरूरी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें