जयपुरः 12 people died in two accidents राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है। कई जगहों का संपर्क टूट गया है। ऐसे में लोग अब मौसम के बदले मिजाज का आनंद लेने के लिए जलप्रताप, डैम सहित अन्य जगहों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन जगहों पर थोड़ी की असावधानी जानलेवा साबित होती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर प्रदेश से सामने आया है। यहां दो अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी की है, जहां 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना राजधानी जयपुर की है। यहां के कानोता डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।
12 people died in two accidents पहली घटना की बात करें तो श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2 बजे कुछ युवक नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान सभी युवक रील बना रहे थे। इसी दौरान इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। बाकि 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई।
वहीं जयपुर शहर के पास ही बने कानोता बांध की रपट पर रविवार शाम 6 बजे नहाते समय एक दोस्त फिसलकर गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के दौरान 5 दोस्त डूब गए। जिस दोस्त को बचाने पांचों युवक बांध में कूदे उसे जिंदा निकाल लिया गया, लेकिन देर रात तक पांचों युवकों का पता नहीं चला। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बांध में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे।
भरतपुर में बारिश के दौरान पानी में डूबने से 7 बच्चों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्रीराम जी से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने परम धाम में स्थान व बाकी पानी में लापता बच्चों के सकुशल मिलने की प्रार्थना है।@RajCMO…— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2024
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
6 hours ago