12 MP Will Left Shiv Sena: Union Minister Danve Says That

12 सांसद छोड़ेंगे शिवसेना? केंद्रीय मंत्री ने किया दावा करते हुए कहा- संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे गुट के

केंद्रीय मंत्री ने किया दावा करते हुए कहा- संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे गुट के! 12 MP Will Left Shiv Sena Soon: Union Minister Danve Says That

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 12, 2022/10:49 am IST

जालना: 12 MP Will Left Shiv Sena भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने सोमवार को दावा किया कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं और वे पाला बदलने के लिए तैयार हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: ‘…समझदारी दिखाएं और बच्चे पैदा करने के संबंध में सोच समझकर फैसला लें’ मंत्रीजी ने दी ऐसी नसीहत

12 MP Will Left Shiv Sena दानवे ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है, क्योंकि वह आदिवासी हैं।

Read More: इन राशियों पर पड़ेगा शनि के वक्री चाल का प्रभाव, कुछ ही समय में पूरी तरह बदल जाएगा जीवन

जालना के सांसद ने कहा, ‘‘शिवसेना के 12 सांसद पार्टी छोड़ने को तैयार हैं और वे एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होने को हैं।’’ लोकसभा में शिवसेना के 18 सदस्यहैं।

Read More: ‘पार्वती’ को बाइक पर बिठाकर महंगाई का विरोध करने निकले ‘शिवजी’, पहुंच गए जेल, वायरल हुआ वीडियो

दानवे ने यह भी कहा कि शिंदे गुट ही वास्तविक शिवसेना है क्योंकि उन्हें कुल (55) विधायकों में से दो-तिहाई का समर्थन प्राप्त है।

Read More: ‘तुम्हारे सामने ही 10 लोगों से संबंध बनाउंगी, क्या कर लोगे?’ संदिग्ध हालत में पकड़ाने के बाद पत्नी बोली, फिर…