पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के एक केमिकल फैक्ट्री से आगजनी की खबर सामने आई है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक अभी भी लापता हैं। वहीं, कुछ और लोगों के भी फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना घोटावाड़े फाटा का है, जहां सोमवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि दू से ही धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन भेजे गए।
पीएमआरडीए के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा कि ‘कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद उनके कर्मचारी लापता हैं। हमने अब तक 12 शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है।
#UPDATE | Total 12 bodies recovered with 5 more people missing: Fire Department
— ANI (@ANI) June 7, 2021
मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में कनाडा का…
20 mins ago