112 New Highway Projects: देशभर को PM मोदी ने दी सड़कों की सौगात.. किया 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, जानें कितनी हैं लागत.. | 112 New Highway Projects

112 New Highway Projects: देशभर को PM मोदी ने दी सड़कों की सौगात.. किया 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, जानें कितनी हैं लागत..

Edited By :   Modified Date:  March 11, 2024 / 02:51 PM IST, Published Date : March 11, 2024/2:44 pm IST

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले, पीएम मोदी ने हरियाणा के सीएम के साथ मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के मॉडल का निरीक्षण भी किया। इस बीच, प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माण श्रमिकों के साथ भी बातचीत की। एनएच -48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने पीएम मोदी ने ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का भी उद्घाटन किया।

Read More: BJP Leader Latest Speech: “बहुमत दो संविधान बदल देंगे”.. इस BJP नेता के बयान से बढ़ा सियासी बवाल तो पार्टी झाड़ रही हैं पल्ला..

आपको बता दे कि 8-लेन द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें 10.2 किलोमीटर लंबे दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) और 8.7 किलोमीटर लंबा बसई आरओबी से खेड़की दौला तकके दो पैकेज शामिल हैं।यह दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

यूपी में 4600 करोड़ रुपये के तीन पैकेज

प्रधानमंत्री जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन की शहरी विस्तार, उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज, आंध्र प्रदेश में एनएच 16 के आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में एनएच-21 के कीरतपुर से नेरचौक खंड, कर्नाटक में डोबासपेट-हेसकोटे खंड (दो पैकेज) सहित विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

Read More: MP PCC Latest News: टिकट फाइनल होने से पहले ही MP कांग्रेस में भगदड़.. सीनियर लीडर समेत इन 3 नेताओं ने थामा भगवा दल का दामन, मिली सदस्यता..

14 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना

प्रधानमंत्री देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें आंध्र प्रदेश में 14,000 करोड़ रुपये की लागत वाले बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज, कर्नाटक में एनएच-748ए के बेलगाम-हंगंड-रायचूर खंड के 8,000 करोड़ रुपये के छह पैकेज, हरियाणा में शामली-अंबाला हाईवे के 4,900 करोड़ रुपये के तीन पैकेज, पंजाब में 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में 32,700 करोड़ रुपये की 39 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp