आठ रोजगार मेलों में 11,000 उम्मीदवारों का चयन, आयोजन पर खर्च हुई 10 करोड़ से अधिक राशि |

आठ रोजगार मेलों में 11,000 उम्मीदवारों का चयन, आयोजन पर खर्च हुई 10 करोड़ से अधिक राशि

आठ रोजगार मेलों में 11,000 उम्मीदवारों का चयन, आयोजन पर खर्च हुई 10 करोड़ से अधिक राशि

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 04:45 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में आठ रोजगार मेलों में 11,000 उम्मीदवारों को चयनित किया गया जबकि इन आयोजनों पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई।

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘विगत तीन वित्तीय वर्ष में एनएसडीसी ने आठ रोजगार मेलों का आयोजन किया है। इन रोजगार मेलों में 1.4 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और लगभग 11,000 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।’’

मंत्री की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान के कोटा और बूंदी, ओडिशा के ढेंकनाल और संबलपुर, झारखंड के कोडरमा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ (दो बार) और तेलंगाना के सिकंदराबाद में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक कोटा में सबसे अधिक 4200 और लखनऊ में 2024 में आयोजित रोजगार मेले में 2308 उम्मीदवारों का चयन किया गया। लखनऊ में 2023 में आयोजित रोजगार मेले में 1,148 उम्मीदवार चयनित किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक इन आठ रोजगार मेलों के आयोजन में कुल 10.11 करोड रुपये की राशि खर्च हुई। ढेंकनाल में आयोजित रोजगार मेले में 840 उम्मीदवारों का चयन किया गया और यहां हुए आयोजन पर कुल दो करोड़ रुपये का खर्चा आया जबकि साल 2023 में लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में 2.06 करोड़ रुपये और 2024 के रोजगार मेले में 1.80 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।

चौधरी ने कहा कि एनएसडीसी रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की निगरानी नहीं करता है।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वाधान में एनएसडीसी, क्षेत्र कौशल परिषदों, प्रधानमंत्री कौशल केंद्रो और प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से देश भर में रोजगार मिला आयोजित करता है ताकि निजी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को उपयुक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेला एक ऐसा आयोजन है, जिसमें कुशल उम्मीदवारों और नियोक्ताओं को एक साझा मंच पर लाया जाता है ताकि नियोक्ता के लिए सर्वोत्तम भर्ती या चयन विकल्प और कुशल उम्मीदवार के लिए उपयुक्त रोजगार के अवसर सुनिश्चित किया जा सके।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)