10th topper student dies in Gujarat | गुजरात में 10th टॉपर छात्रा की मौत | Gujarat board 10th result | 10th Toppers Death News: 10वीं बोर्ड की टॉपर छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत.. बनना चाहती थी डॉक्टर, मातम के बीच परिवार ने किया शवदान

10th Toppers Death News: 10वीं बोर्ड की टॉपर छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत.. बनना चाहती थी डॉक्टर, मातम के बीच परिवार ने किया शवदान

इस मातम के बीच उन्होंने हीर का शव दान करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से हीर समस्यायों से गुजर रही थी और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2024 / 08:07 AM IST
,
Published Date: May 17, 2024 8:06 am IST

10th Toppers Death News: अहमदाबाद: पिछले दिनों गुजरात माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था। नतीजों में मोरबी की एक छात्रा हीर ने उत्कृष्ट अंक हासिल किये थे। (10th topper student dies in Gujarat) हीर ने पूरे राज्य में 10वीं कक्षा में 99.70% अंक हासिल किये थे और इस तरह वह राज्य में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुई थी। हीर ने बताया था कि वह आगे की पढ़ाई के साथ डॉक्टर बनना चाहती हैं। बेटी के इस शानदार रिजल्ट से पूरे परिवार में उत्साह और उमंग था। लेकिन परिवार का यह उत्साह महज चार दिनों के भीतर ही मातम में तब्दील हो गया।

Power Cut In Bhopal: राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों में नहीं होगी बिजली की सप्लाई, 7 घंटे तक इलेक्ट्रिसिटी रहेगी बंद, जानें वजह

गुजरात में 10th टॉपर छात्रा की मौत

रिजल्ट के 4 दिन बाद ही 15 मई को हीर घेटिया नाम की 15 साल की छात्रा की मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और जो भी इस घटना के बारे में जान रहा है, वो भी अपने आपको भावुक होने से नही रोक पा रहे है। हीर 10वी बोर्ड की परीक्षा में 99.70% मार्क्स के साथ पास होकर टॉपर्स में शामिल हुई थी और मैथ्स विषय में तो हीर ने 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए थे।

PM Modi Today Program: एक मंच पर PM मोदी संग नजर आएंगे राज ठाकरे, मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली कर जनसभा को करेंगे संबोधित

Gujarat board 10th result

(10th topper student dies in Gujarat) बताया जा रहा हैं कि इस मातम के बीच उन्होंने हीर का शव दान करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से हीर समस्यायों से गुजर रही थी और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers