पटनाः 10th board exam canceled बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी को मोतिहारी में हुई मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षा रद्द कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर की गई है। अब ये परीक्षा 24 मार्च को होगी।
Read more : पुलिस की टीम ने बार में मारा छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां, 30 से अधिक लड़के भी गिरफ्तार
10th board exam canceled दरअसल, 17 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गणित का पेपर वायरल होने की खबर आई थी और जिला में वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा शुरु होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावकों के मोबाइल तक पहुंच चुका था। मामला गंभीर था जिसमें जांच के लिए डीएम ने एक्शन लिया था। डीएम की जांच में नकल की पुष्टि होने के बाद बोर्ड को रिपोर्ट की गई। यह निर्णय लिया गया कि एग्जाम दोबारा कराया जाए। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा का प्लान किया और पूर्वी चंपारण में 25 सेंटर पर मैथ्स के पेपर का दोबारा एग्जाम कराने का पूरा निर्णय लिया।
Read more : पुलिस की टीम ने बार में मार छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां, 30 से अधिक लड़के भी गिरफ्तार
24 मार्च को परीक्षा का पूरा प्लान
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि- ‘पूर्वी चम्पारण के डीएम से प्राप्त प्रतिवेदन रिपोर्ट के आलोक में वार्षिक माध्यमिक ( सैद्धान्तिक ) परीक्षा 2022 के तहत मोतिहारी अनुमण्डल के कुल 25 परीक्षा केन्द्रों ( केन्द्र कोड -5501 से 5525 ) पर 17 फरवरी 2022 को प्रथम पाली में हुई गणित विषय ( विषय कोड -110 ) की परीक्षा रद्द कर दी है। अब उक्त विषय की परीक्षा के रद्द होने के बाद इन सभी 25 परीक्षा केन्द्रों के प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के गणित विषय ( विषय कोड 110 ) की पुनर्परीक्षा अब दिनांक 24 मार्च 2022 गुरुवार को प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 :45 बजे तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इस आदेश के साथ 25 परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है।’
Read more : पुलिस की टीम बार में मार छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां, 30 से अधिक लड़के भी गिरफ्तार
परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले होंगे फेल
बोर्ड ने साफ कर दिया है कि- संबंधित परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थी अगर एग्जाम में 24 मार्च को नहीं शामिल होते हैं तो उन्हें फेल माना जाएगा। इसके जिम्मेदार स्टूडेंट्स और उनके गार्जियन होंगे। पूर्वी चंपारण के संबंधित 25 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी 2022 को आयोजित गणित विषय के प्रथम पाली के सभी छात्र / छात्राएं अपने पूर्व से निर्गत प्रवेश पत्र के अनुरूप अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 24 मार्च 2022 गुरुवार को प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12: 45 बजे तक होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि यदि कोई छात्र छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं, तो उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
6 hours ago