राजस्थान में एक ही दिन में मिले 108 कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले जयपुर में 83 पॉजिटिव केस | 108 new Coronavirus positive cases reported in Rajasthan tusday, out of which 83 are from Jaipur

राजस्थान में एक ही दिन में मिले 108 कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले जयपुर में 83 पॉजिटिव केस

राजस्थान में एक ही दिन में मिले 108 कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले जयपुर में 83 पॉजिटिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 14, 2020/6:43 pm IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के कुल 108 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अकेले जयपुर में 83 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयपुर में मंगलवार को आए 83 मरीजों में से 67 मरीज अकेले रामगंज के हैं।

 

पढ़ें- 15 अप्रैल से सीबीएसई की लाइव एक्सरसाइज क्लास, लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फिट…

रामगंज क्षेत्र में कोयले वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदिना मस्जिद, चार दरवाजा, सिलावटों का मोहल्ला में कुल 67 कोरोना मरीज सामने आए।

पढ़ें- दवा का असर, भारत को 15 करोड़ डॉलर की मिसाइलें-टॉरपीडो देगा अमेरिका

इसके अलावा एमडी रोड में 14, राम मंदिर गुरूद्वारा के पास राजापार्क में 1 तथा खो नागोरियान में 1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। जयपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 453 हो गई है।

पढ़ें- महाराष्ट्र में आज 18 कोरोना संक्रमितों की मौत, 350 नए मरीजों की हुई…

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 108 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर के 83, जोधपुर में 13, कोटा में 8, झालावाड़ में 2, जैसलमेर व झुंझुनूं में 1—1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।