मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, यहां हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पिछले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में 1,008 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बता दें कि यह किसी भी राज्य में कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,506 हुई। 26 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पूरे भारत में पहले पायदान पर है।
वहीं, दूसरी ओर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 471 नए मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,874 हो गई। जानकारी के अनुसार नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से आए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी में संक्रमण से अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है।
Read More: शासकीय कर्मचारियों ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, सीएम रिलीफ फंड में दिया एक दिन का वेतन
1008 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 11506: State Health Department pic.twitter.com/FHxp4KXExT
— ANI (@ANI) May 1, 2020
गौतम अदाणी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए: राहुल
25 mins ago