दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया | 100-year-old woman in Delhi gets covid-19 anti-vaccine

दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया

दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: March 19, 2021 8:26 am IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) दिल्ली में रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास ने कोविड-19 की पहली खुराक ली है। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी।

सिंध में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं जब कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी।

दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन दास की पत्नी कमला दास ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ।

दास की छोटी बेटी ज्योतिका सिकंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मेरी मां महामारी के दौरान 100 साल की हुईं और हमने 2-4 सितंबर से ही मेहमानों को बुलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था, जो तीन दिन तक चला क्योंकि उस समय भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी। मेरे भाई-बहनों को डर था कि वह कोविड-19 की चपेट में आ सकती हैं, लेकिन हमने सोचा कि उनकी सेहत अच्छी है और हर कोई अपने जीवन का 100वां जन्मदिन नहीं देख पाता। लिहाजा, हमने उनके इस जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया।”

तीन सितंबर 1920 को जन्मी दास ने यहां बी एल कपूर अस्पताल में टीका लगवाया। इससे एक दिन पहले, 1920 में जन्में बृज किशोर गुप्ता ने भी यहीं पर कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली थी। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सिकंद ने कहा, ”उन्होंने मुझसे कहा कि टीका लगवाने पर मुझे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ। उन्हें यह भी नहीं पता चला कि उनके किस हाथ पर टीका लगाया गया।”

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)