विरोध प्रदर्शन के चलते 10 टीजीएसपी कर्मियों को बर्खास्त किया गया |

विरोध प्रदर्शन के चलते 10 टीजीएसपी कर्मियों को बर्खास्त किया गया

विरोध प्रदर्शन के चलते 10 टीजीएसपी कर्मियों को बर्खास्त किया गया

:   Modified Date:  October 29, 2024 / 12:50 AM IST, Published Date : October 29, 2024/12:50 am IST

हैदराबाद, 28 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक समान नीति की मांग को लेकर हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन में कथित संलिप्तता के चलते सोमवार को तेलंगाना विशेष पुलिस (टीजीएसपी) के 10 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और 21 को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि ये 10 कर्मी बार-बार चेतावनी दिए जाने और विघटनकारी व्यवहार से बचने के अवसर दिए जाने के बावजूद ऐसे कार्यों में संलिप्त रहे, जिससे बटालियन का अनुशासन गंभीर रूप से कमजोर हुआ और बल की छवि धूमिल हुई।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘परिणामस्वरूप भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(बी) के तहत उनकी बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है।’’

तेलंगाना पुलिस ने पहले कथित कदाचार और आंदोलन को भड़काने के आरोप में टीजीएसपी के 37 कर्मियों को निलंबित कर दिया था।

पुलिस की एक अलग विज्ञप्ति में कहा गया कि टीजीएसपी के 21 कर्मियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने सोमवार को यहां एक अनधिकृत प्रदर्शन में भाग लिया था।’’

इसमें कहा गया कि संभावित दंगों को रोकने के लिए शहर की सीमा के भीतर सभाओं, रैलियों और सार्वजनिक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और साथ ही 21 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)