नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में अवैध रूप से रह रहे 10 विदेशी नागरिकों को निर्वासित कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि जिन विदेशी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, उन्हें एक गोपनीय सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और फरवरी में निरोधक केंद्र भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि निर्वासित लोगों में आठ नाइजीरियाई नागरिक और घाना तथा आइवरी कोस्ट के एक-एक नागरिक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान जेम्स चिबुइके (34), क्वाटपन लुका दालांग (25), ननमदी माइकल उडुआका (32), चिजीओके यूजाबस ओनुमाजुरु (48), डेस्टिनी माइकल (25), क्रिस नवाची (34), प्रीशियस (35) और एजिक ओबादी (32) के रूप में की गई है, जो सभी नाइजीरिया से हैं और मिशेल ओकोउ (36) आइवरी कोस्ट से और एंड्रयूज क्वाबेना (36) घाना से है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनकी हिरासत के बाद, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने उनके मामलों की समीक्षा की और निर्वासन आदेश जारी किए।
भाषा देवेंद्र अमित
अमित