Rapid increase in corona cases in the capital, so many new cases

राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने नए केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 03:48 PM IST
,
Published Date: July 30, 2022 7:33 am IST

दिल्ली। Delhi Corona Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होते ही जा रही है। शुक्रवार को आई हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1245 नए केस दर्ज हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही 926 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है, इस समय दिल्ली में कोरोना के 3844 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1128 केस दर्ज हुए थे। तो वहीं बुधवार को दिल्ली में 1066 केस आए थे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत देता है यह कीड़ा, घर में घूमता दिख जाए तो टल जाती है परेशानियां

Delhi Corona Cases: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजाधानी में पिछले 24 घंटे में 16924 टेस्ट हुए, जिसमें 7.36 पॉजिटिविटी दर के साथ 1245 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं एक मरीज की मौत हुई और 926 मरीज कोरोना से ठीक हुए। इस समय दिल्ली में 2355 कोरोना से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 244 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 76 मरीज आईसीयू में, 59 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती 191 मरीज दिल्ली के हैं और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers