Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 2000 से अधिक नए केस दर्ज किए गए है। पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2073 नए कोरोना केस मिले हैं। इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद एक दिन में 1437 मरीज रिकवर हुए हैं। फिरहाल राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 5637 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Delhi Corona Update: हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में एक दिन में 17815 टेस्ट किए गए हैं। होम आइशोलेशन में 3214 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं। अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या 350 है। दिल्ली में 12696 टेस्ट किए गए है। इसमें 5119 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10% से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज की गई थी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16382 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इसमें 992 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली। 2685 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की दूसरी डोज ली। 12705 लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज दी गई है। 15 से 17 साल की आयुवर्ग के 200 बच्चों को पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।
Follow us on your favorite platform: