दिल्ली। Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज उछाल देखने को मिल रहा है। शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2311 नए मामले दर्ज हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 16702 टेस्ट हुए। इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है और 1837 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं दिल्ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस समय दिल्ली में कोरोना के 7349 एक्टिव केस हैं।
आज है दशमी तिथि का शुभ मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय और तिथि का शुभ योग
Delhi Corona Update: बता दे कि दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमित 4586 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 452 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 155 मरीज आईसीयू में, 127 ऑक्सीजन सपोर्ट पर 15 मरीज वेटिंलेटर पर हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 380 मरीज दिल्ली के ही हैं और 72 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।