सचिन के बाद यूसुफ पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हुए थे शामिल | Yusuf Pathantested positive for COVID-19 today with mild symptoms

सचिन के बाद यूसुफ पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हुए थे शामिल

सचिन के बाद यूसुफ पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हुए थे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: March 27, 2021 5:23 pm IST

हैदराबाद: राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी एक के बाद एक कोरोना की जद में आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। आपको बता दें रायपुर में हाल ही में सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में शामिल हुए थे।

Read More: असम की जनता ने बंपर वोटिंग कर आगामी 2 चरण के चुनाव से भी कर दी भाजपा की छुट्टी: संसदीय ​सचिव विकास उपाध्याय

यूसुफ पठान ने ट्वीट कर बताया है कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हैं। पठान ने लिखा है कि हल्के लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वांरटीन कर लिया है और मैं सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं।

Read More: अब शादी समारोह में 200 लोग हो सकेंगे शामिल! इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’

Read More: छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन जैसी स्थिति, 24 घंटे में 3162 नए मामले, 13 की मौत, दुर्ग में 1100 का आंकड़ा पार

 
Flowers