रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए युवक ने लगाई फांसी, आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती | Youth hanged by corona positive in rapid test Was admitted in isolation ward

रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए युवक ने लगाई फांसी, आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती

रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए युवक ने लगाई फांसी, आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: May 26, 2020 2:18 am IST

अंबिकापुर । जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी वार्ड ब्वॉय को उस वक्त लगी, जब वह आइसोलेशन वार्ड के अंदर गया। अंदर पहुंचते ही उसने मरीज को फंदे पर झूलता देखा तो तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी।

ये भी पढ़ें- ईद पर मोहम्मद शमी ने कोच रवि शास्त्री को भेजी सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी, दिया मुबारकबाद

बता दें कि 25 साल का मरीज करमचंद रेड जोन दिल्ली से वापस लौटा था, रैपिड किट टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

ये भी पढ़ें- 29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, एक …

करमचंद की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।