रायपुर: राजधानी तेलीबांधा तालाब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मास्क न पहनने को लेकर युवतियों का चालान काटा गया। युवतियों ने चालान नहीं पटाने की बात कहते हुए विवाद करने लगे। इतना ही नहीं युवतियों ने जोन आयुक्त पर बाइक चढ़ाने की भी कोशिश की है। बताया जा रहा है कि युवतियों के साथ कुछ लड़के भी मौजूद थे। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कों और युवतियों की गाड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले में कार्रवाई जारी है।
Read More: रायपुर में 17 नए मरीजों की पुष्टि, आज राजधानी से कुल 37 नए मामले आए सामने
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नगर निगम की टीम शनिवार शाम तेलीबांधा तालाब इलाके में पहुंची थी। इस दौरान निगम की टीम ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। लेकिन वहां तीन युवतियों ने चालान पटाने से इनकार कर दिया और निगम की टीम से बहस करने लगे। बात इतना बढ़ा की युवतियों ने जोन आयुक्त पर बाइक चढ़ाने की भी कोशिश की है।