सीहोर : अब तक आपने गाड़ी ,कार ,यहां तक घर, दुकान, जेवर चोरी कर बेचने की बात सुनी और देखी होगी। लेकिन मध्यप्रदेश के सिहोर से एक ऐसध मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल एक युवक ने अपने खेत पर लगे मोबाइल टावर को ही बेच दिया। वहीं, मामला जब मोबाइल कंपनी के अधिकारियों तक पहुंचा, तो वो भी युवक की करतूत जानकर दंग रह गए और सीधे थाने पहुंचे। फिलहाल कंपनी की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झरखेड़ा में भूपेंद्र पाटीदार के खेत में वोडाफोन कंपनी का टावर लगा है। बताया जा रहा है कि खेत के मालिक भूपेंद्र पाटीदार ने टावर को बेच दिया। मामले में एडिशनल एसपी समीर यादव ने दोराहा थाना प्रभारी को मामले में जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।