रायपुर: राजधानी रायपुर में एक ऐसा ही पहला मामला सामने आया है, जहां हर्षित कॉलानी निवासी युवक को बॉडी बिल्डिंग का शौक रखना मंहगा पड़ गया। संदीप ठाकुर मसल्स बढ़ाने के लिए जिम ट्रेनर की सलाह पर दवाएं ले रहा था। स्टेरॉयड्स युक्त दवाओं का ओवरडोज होने पर संदीप की तबियत बिगड़ गई। उसे कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओवरडोज दवाओं की वजह से संदीप को किडनी और न्यूरो की परेशानी बताई जा रही है।
दरअसल संदीप बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेने मसल पॉवर बढ़ाने के लिए जिम ट्रेनर से संपर्क किया था। आरोपी सुमीत मोटी रकम लेकर मुंबई के नीलेश परमार से दवाईयां मंगाकर संदीप को देता था। पिछले चार महीनों से संदीप इन दवाईयों का सेवन कर रहा था, ओवरडोज होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीप के पिता ने मामले की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जिम ट्रेनर सुमीत रॉय को गिरफ्तार कर लिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XBRq-QAWb_I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>