शहर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश, 'यास' तूफान का दिखा असर | 'Yas' storm effect Strong rain starts with strong winds

शहर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश, ‘यास’ तूफान का दिखा असर

शहर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश, 'यास' तूफान का दिखा असर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 27, 2021 2:14 pm IST

इंदौर। ‘यास’ तूफान का बड़ा असर देखने को मिलाहै। इंदौर में यास तूफान के चलते तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई है।

ये भी पढ़ें:
 राज्य को पूरी तरह अनलॉक करने की तैयारी, मंत्रियों की समिति की आज बै…

शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हुई है।

ये भी पढ़ें:
 अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, अनलॉक से पहले शह

ट्रेन के परिचालन में भी यास तूफान ​का असर देखा गया है। बंगाल में यास तूफान का व्यापक असर होने के बाद हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को  रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, अनलॉक से पहले शह

ताउते के बाद अब यास चक्रवात का बड़ा असर रेलवे पर पड़ा है। इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दोनों दिशाओं की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। जो अलग-अलग दिनों में 24 मई से 30 मई तक रद्द की गईं थी।

Read More: CGPSC ने बिना संशोधित मॉडल आंसर जारी किए घोषित कर दिया परिणाम, अधिकारियों की मनमानी से परीक्षार्थी परेशान

दरअसल, ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात याद की चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण रेलवे ने आपदा प्रबंधन व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जो 24 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी।

Read More: प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस, 1 जून से संभालेंगे कार्यभार

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 25, 26 एवं 27 मई, 2021 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए छूटने वाली 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 25 एवं 27 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी ।

  • दिनांक 29 मई 2021 को सांतरागाछी से पुणे के लिए छूटने वाली 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी ।

  • दिनांक 25 व 29 मई 2021 को अहमदाबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 24 व 28 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 30 मई 2021 को ओखा से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी।

  • दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी ।