रायपुर: भारत सरकार के नीति आयोग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महिला स्व-सहायता समूह के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम की सराहना की है। नीति आयोग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट में ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की आकांक्षी जिले कांकेर में सीताफल पल्स प्रोसेसिंग मशीन के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक समृद्धि का उल्लेख किया है।
आयोग ने ’बढ़ते कदम आत्मनिर्भरता की ओर’ के टैग लाईन से लिखा है कि आकांक्षी जिले कांकेर के कई गांवों में सीताफल पल्प प्रोसेसिंग मशीन लगाई गई है। जिसका संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा सीताफल के पल्प को संरक्षित कर बाजार में आकर्षक मूल्यों में विक्रय किया जा रहा है।
बढ़ते कदम आत्मनिर्भरता की ओर I
Custard apple pulp processing machines have been installed in different villages of #AspirationalDistrict Kanker, which are run by women Self Helf Groups.
The custard apple pulp is kept frozen & sold in the market at attractive prices. pic.twitter.com/g4XH2iJTAQ
— NITI Aayog (@NITIAayog) December 21, 2020