रायपुर: जिले पुलिस ने सक्रियाता दिखाते हुए सात साल के मासूम को किडनैप होने के महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। सक्रियता को देखते हुए भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सक्रियता और त्वरित कार्रवाई नवा छत्तीसगढ़ का सार है। बता दें कि मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शिवांश अग्रवाल नाम के सात साल के बच्चे का कल रात अपहरण हो गया था। बच्चे को आखिरी बार रसोइए के साथ जाते देखा गया था। वहीं, इसके बाद से रसोइए का नंबर बंद आ रहा था। जब पांच घंटे तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में मामले की सूचना दी।
परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की और आस-पास के सभी थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चे और रसोइए का फोटो भी जारी किया था। बच्चे की पतासाजी के दौरान पुलिस ने मासूम को झारखंड के खूंटी से बरामद किया है, साथ ही तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। अपहरण का कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।