चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- Well done team Keep it up | Within a few hours, the police rescued the kidnapped child, CM Baghel encouraged the soldiers, saying- Well done team Keep it up

चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- Well done team Keep it up

चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- Well done team Keep it up

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 10:19 am IST

रायपुर: जिले पुलिस ने सक्रियाता दिखाते हुए सात साल के मासूम को किडनैप होने के महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। सक्रियता को देखते हुए भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों को सराहा है। उन्होंने ट्वीट कर ​कहा है कि सक्रियता और त्वरित कार्रवाई नवा छत्तीसगढ़ का सार है। बता दें कि मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बंगाल की बेटी की विदाई का वक्त आ गया, जनता बना चुकी है कमल​ खिलाने का मन, हमले से BJP कार्यकर्ता डरने वाले नहीं

गौरतलब है कि शिवांश अग्रवाल नाम के सात साल के बच्चे का कल रात अपहरण हो गया था। बच्चे को आखिरी बार रसोइए के साथ जाते ​देखा गया था। वहीं, इसके बाद से रसोइए का नंबर बंद आ रहा था। जब पांच घंटे तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में मामले की सूचना दी।

Read More: पीएम मोदी ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया, कोरोना से मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, बैठक में शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया

परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की और आस-पास के सभी थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चे और रसोइए का फोटो भी जारी किया था। बच्चे की पतासाजी के दौरान पुलिस ने मासूम को झारखंड के खूंटी से बरामद किया है, साथ ही तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। अपहरण का कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

Read More: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने पोर्न वीडियो पर पेश की दलील, हाईकोर्ट को बताया- बस कुछ खास लोगों को लिए बनाया था, देखें हॉट अंदाज