मनमोहन और सोनिया के राज में जब महंगाई बढ़ी तब कांग्रेसी कहां थे.. बंद पर मंत्री विश्वास सारंग ने बोला हमला | Where was the Congress when inflation rose under the rule of Manmohan and Sonia .. Minister Vishwas Sarang attacked the bandh

मनमोहन और सोनिया के राज में जब महंगाई बढ़ी तब कांग्रेसी कहां थे.. बंद पर मंत्री विश्वास सारंग ने बोला हमला

मनमोहन और सोनिया के राज में जब महंगाई बढ़ी तब कांग्रेसी कहां थे.. बंद पर मंत्री विश्वास सारंग ने बोला हमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 9:26 am IST

भोपाल। महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को बंद का ऐलान किया है। आज कमलनाथ ने ट्वीट कर आम जनता से समर्थन की अपील की। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है।

Read More News: लाल गैंग… नई करवट,नए इलाके! आखिर नक्सलियों ने पत्रकारों के सीने पर बंदूकें क्यों तानी?

मंत्री सारंग ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया को लेकर तंज कसा है। मंत्री ने कहा कि मनमोहन और सोनिया के राज में जब महंगाई बढ़ी तब ये कांग्रेसी नेता कहां थे, तब किसी ने प्रदर्शन नहीं किया। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए प्रदर्शन करते हैं।

Read More News:  33 जर्जर सरकारी विद्यालयों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया आदेश

बल्कि बंद कराने से महंगाई बढ़ती है। दुकान बंद रहेंगी जिससे लोगों को सामान महंगा मिलेगा। कांग्रेस को जनहित में रहकर फैसला लेना चाहिए न केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए।

Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार

कमलनाथ ने जारी किया है वीडियो

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता से समर्थन की अपील की है। ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर कमलनाथ ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई में आपका सब का समर्थन जरूरी है। कमलनाथ ने लिखा कि डीज़ल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती क़ीमतों से सब परेशान है। सरकार जनता को राहत पहुँचाने के बजाय टैक्स वसूली में लगी है। कांग्रेस पार्टी ने 20 फ़रवरी को बंद का आह्वान किया है। मैं सबसे अपील करता हूँ कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें।

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

 
Flowers