जहां होनी है भर्ती उसी विभाग के सहायक आयुक्त को गारंटेड नौकरी का ऑफर, अभ्यर्थियों से फोनकर मांगी जा रही बड़ी रकम | Where the recruitment is to be done, the Assistant Commissioner of the same department got a call to find a guaranteed job.

जहां होनी है भर्ती उसी विभाग के सहायक आयुक्त को गारंटेड नौकरी का ऑफर, अभ्यर्थियों से फोनकर मांगी जा रही बड़ी रकम

जहां होनी है भर्ती उसी विभाग के सहायक आयुक्त को गारंटेड नौकरी का ऑफर, अभ्यर्थियों से फोनकर मांगी जा रही बड़ी रकम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 31, 2021/12:36 pm IST

अंबिकापुर। जिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी को ही नौकरी लगाने का झांसा दिया जा रहा है।  रेगुलर नियुक्ति कराने का झांसा देकर जालसाज रकम ऐंठने से नही कतरा रहे हैं। ऐसे ही एक जालसाज को जब एक अधिकारी ने अभ्यर्थी का परिजन बनकर बात की, तो जालसाज ने बिना हिचके 50 हजार रु में रेगुलर नियुक्ति करने का दावा कर दिया।

Read More News: प्रेमी जोड़ा ने थाने में रचाई शादी, मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार राजी हुए दोनों के परिजन 

दरअसल सरगुजा जिले में आदिवासी विकास विभाग के द्वारा एकलव्य स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के साथ साथ स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और इसी का फायदा जालसाज उठा रहे हैं। खुद को शिक्षा विभाग और ट्राइबल विभाग का कर्मचारी बताकर अभ्यर्थियों के पास कॉल किया जा रहा है, ऐसे ही एक अभ्यर्थी ने कॉल की जानकारी आईबीसी 24 को दी, तब आईबीसी 24 की टीम आदिवासी विकास विभाग के दफ्तर पहुंची और इस कॉल की जानकारी सहायक आयुक्त को दी।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू? राजधानी का आदर्श नगर बना नया हॉटस्पॉट, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत, 3108 नए मरी​ज मिले

सहायक आयुक्त ने भर्ती प्रक्रिया की जारी होने की बात कहते हुए खुद उस जालसाज से बात की, इस बातचीत में जालसाज आयुक्त को भी नियुक्ति की गारंटी देते हुए पैसों की मांग कर रहा है। जब सहायक आयुक्त ने ये पूछा कि नौकरी रेगुलर हो जायेगी, इस पर जालसाज ने बड़ी बेबाकी से रेगुलर नौकरी की गारंटी दे दी ।

Read More News: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की मांग
इसके बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने भी आईबीसी 24 के माध्यम से लोगों से अपील की है कि इस तरह के ठगों से बचें ओर अगर कोई समस्या है तो सीधे विभाग से संपर्क करें। सहायक आयुक्त ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई है।

Read More News:  होम आइसोलेशन में रहने वालों को खुद लेनी होगी दवाई, मध्यप्रदेश में आज 2173 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत