रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मानसून पर ब्रेक लग गया है। जिसके चलते कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो तीन बाद बारिश की संभावना जताई है।
Read More News: कोरोना से ज्यादा घातक है बंदर से फैलने वाले बी. वायरस, चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट
18 जिलों में औसत से कम बारिश
प्रदेश में मानसून के दस्तक के साथ झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते नदी, उफान पर आ गए थे। लेकिन जुलाई महीने में मौसम की बेरुखी के चलते फसले बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। बारिश के आंकड़ों नजर डाले तो प्रदेश के 18 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। वहीं 9 जिले में अब तक औसत से अधिक बारिश हुई है।वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश औसत से 7% कम हुई हैं। कई जिलों में कम वर्षा से फसलों को नुकसान हुआ है।
Read More News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा क्रूजर वाहन, 8 की मौत, 4 की हालत नाजुक
देखें जिलों में बारिश का रिकॉर्ड
राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 379.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 19 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई। वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 705.2 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
Read More News: शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी, Team India ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 298 मिमी, सूरजपुर में 408.4 मिमी, बलरामपुर में 343.2 मिमी, जशपुर में 385.6 मिमी, कोरिया में 333.2 मिमी, रायपुर में 346.8 मिमी, बलौदाबाजार में 453.3 मिमी, गरियाबंद में 394.5 मिमी, महासमुंद में 324.5 मिमी, धमतरी में 353.8 मिमी, बिलासपुर में 383.6 मिमी, रायगढ़ में 315.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 395.7 मिमी, कोरबा में 592.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 368.4 मिमी, दुर्ग में 383 मिमी, कबीरधाम में 302.8 मिमी, राजनांदगांव में 285.2 मिमी, बालोद में 317 मिमी, बेमेतरा में 473.6 मिमी, बस्तर 309.3 मिमी, कोण्डागांव में 372.1 मिमी, कांकेर में 341.7 मिमी, नारायणपुर में 432.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 310.9 और बीजापुर में 429.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Read More News: दम तोड़ रही PM Awas Yojana, आबंटन से पहले से ही खस्ताहाल हो गए 58 करोड़ खर्च कर बनाए गए आशियाने