मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर कल डाले जाएंगे वोट, डोर-टू-डोर प्रचार में जुटी पार्टियां, चुनाव आयोग ने भी पूरी की तैयारी | Votes to be cast tomorrow on Marwahi seat of Madhya Pradesh 28 and Chhattisgarh Parties engaged in door-to-door publicity Election commission also completed preparations

मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर कल डाले जाएंगे वोट, डोर-टू-डोर प्रचार में जुटी पार्टियां, चुनाव आयोग ने भी पूरी की तैयारी

मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर कल डाले जाएंगे वोट, डोर-टू-डोर प्रचार में जुटी पार्टियां, चुनाव आयोग ने भी पूरी की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: November 2, 2020 2:26 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश  में आज से डोर-टू-डोर प्रचार पर जोर दिया जाएगा। कल उपचुनाव के लिए  वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर कल वोटिंग होगी। MP में उपचुावों में कुल 60 लाख 85 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें युवा मतदाताओं की संख्या तकरीबन  12 लाख है। 18 से 19 साल के डेढ़ लाख  वोटर्स फर्स्ट टाइम मतदान करेंगे। उपचुनावों में 355 उम्मीदवार  किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत की ललित कलाओं का उत्सव ‘द वर्ल्ड विल गो ऑन’ प्रदर्शनी सोमवार से

बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया। आखिरी दिन दोनों ही दलों ने अपना पूरा जोर लगाया। अब सभी को इंतजार 3 नवंबर का है। जब मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच  है। जबकि बीएसपी ने कई सीटों को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आखिरी दिन तक सभा की और अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार के रिश्तेदार के पास से एक करोड़ …

प्रत्याशी अब अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे। वही चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साल 2018 में हुए चुनावों के दौरान इन 28 सीटों पर लगभग 62 से 65 फीसदी तक मतदान हुआ था। कोरोना के बीच हो रहे चुनाव में आयोग को उम्मीद है कि मतदाता इस बार भी बढ़ चढ़कर वोट देने पहुंचेंगे।