कोरबा के विवेक शुक्ला का कमाल, अनोखे कार डिजाइन की चर्चा अमेरिका तक, नासा से मिशन मंगल के लिए आया बुलावा | Vivek Shukla's unique car design discussion of Korba to America, calls from NASA for Mission Mars

कोरबा के विवेक शुक्ला का कमाल, अनोखे कार डिजाइन की चर्चा अमेरिका तक, नासा से मिशन मंगल के लिए आया बुलावा

कोरबा के विवेक शुक्ला का कमाल, अनोखे कार डिजाइन की चर्चा अमेरिका तक, नासा से मिशन मंगल के लिए आया बुलावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : November 19, 2019/5:31 am IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा के होनहार छात्र विवेक शुक्ला के डिजाइन किए अनोखे व्हीकल मॉडल की चर्चा इन दिनों अमेरिका में हो रही है। अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने उसके कॉन्सेप्ट की तारीफ करते हुए उसे फ्लोरिडा आने का बुलावा भेजा है। विवेक ने एक ऐसे वाहन की डिजाइन बनाकर नासा की वेबसाइट पर भेजी थी, जो जमीन ही नहीं, पानी और हवा में भी गमन कर सकती है। इस वाहन को उसने होवर कार का नाम दिया है।

पढ़ें- आचार संहिता लगने से पहले पंचायत पदाधिकारियों को करना होगा बकाया राशि का भुगतान, वरना नहीं लड़ सके…

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में रहने वाले विनोद शुक्ला व उनकी पत्नी रजनी ने कभी नहीं सोचा होगा कि किताबों में खोया रहने वाला उनका होनहार बेटा विवेक को कभी नासा से बुलावा भी आ सकता है। पर यह सच है, निर्मला स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं विज्ञान के विद्यार्थी विवेक को उसकी अनोखी परिकल्पना के लिए शाबासी देते हुए नासा ने अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है।

पढ़ें- पिस्टल-चाकू के बल पर ट्रेन में क्रिकेट टीम से लूट, कई खिलाड़ी घायल, …

दरअसल वर्ष 2020 में नासा का मंगल मिशन शुरू हो रहा है, जिसकी कामयाबी के लिए दुनिया भर से सुझाव मांगे गए थे। इसमें ऐसे वैज्ञानिक सुझाव आमंत्रित किए गए थे, जो मिशन मंगल में इस्तेमाल कर बेहतर क्रियान्वयन किया जा सके। ऑनलाइन जारी किए गए नासा के लिंक को देखकर विवेक ने भी अपना कॉन्सेप्ट सबमिट किया था, जो नासा के वैज्ञानिकों को पसंद आ गया। यही वजह है जो अब विवेक को अमेरिका में आकर अपना कॉन्सेप्ट दिखाने के साथ उसे नासा के मंगल मिशन की प्रक्रिया को नजदीक से रूबरू कराने का मौका दिया गया है।

पढ़ें- अनशन के ऐलान के साथ ही अंजली जैन की रिहाई तय, प्रशासन ने बताया दिन …

फ्लोरिडा में 17 जुलाई से पांच अगस्त के बीच अमेरिका का मंगल मिशन एक्टिवेट होगा और उसका यान मंगल को कूच करेगा। इसी दरम्यान नासा ने विवेक को अपने फ्लोरिडा स्थित एयरफोर्स रिसर्च स्टेशन आने ऑनलाइन माध्यम से बोर्डिंग पास भी भेजा है। अब विवेक को वहां जाकर नासा की एयरोस्पेस तकनीक, कार्यप्रणाली और महत्वपूर्ण मंगल मिशन के बारे में जानने और समझने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा। विवेक के पिता विनोद शुक्ला समाज कल्याण विभाग में कार्यरत रहे। माता-पिता अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर चकित होने के साथ काफी प्रसन्न हैं।

पढ़ें- इब्राहिम की इश्क में अंजली का आमरण अनशन, सखी सेंटर से मुक्त किए जान…

सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे ने कैफे में की मारपीट