रायपुर: मौसम में हुए बदलाव के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। बेमौसम बरसात के बाद प्रदेश में ठंड और कोहरे की एक बार फिर वापसी हुइ है। कोहरे के चलते रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पर आज भी लो विजिबिलिटी रही, जिसके चलते एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी 1200 मीटर होनी चाहिए, अभी 900 मीटर है।
वहीं, दूसरी ओर खबर मिल रही है कि बस्तर में अभी भी मौसम की मार जारी है। आज सुबह से बस्तर के जगदलपुर सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है।
बात छत्तीसगढ़ के सबसे ठंडे इलाकों मे से एक पेंड्रा रोड की करें तो, वहां तीन दिन बाद आज लोगों को धूप देखने को मिला है। लेकिन ठंड का कहर लगातार जारी है। पेंड्रा में तापमान पेंड्रा में तापमान 6 डिग्री और अमरकंटक में 8 डिग्री तापमान दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के बाद अब लोग शीतलहर से हलाकान हैं।
Read More: सैनिक ने शहर में की अंधाधुंध फायरिंग, 20 लोगों की मौत 14 घायल