खरगोन। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला खरगोन से मिल रहा है। यहां एक शख्स की मौत के बाद पता चला है कि वह कोरोना से संक्रमित था। खरगोन में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दिल्ली की मरकज की जमात में शामिल एक व्यक्ति पॉजिटिव
निकला है। एक अन्य युवक में भी कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। खरगोन में अब कुल तीन कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। जिसमें 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है । सीएचएमओ डॉ रजनी डाबर ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें- दुर्गाष्टमी पर मंदिरों में पहरा, सदियों पुरानी खप्पर यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रो
बता दें कि कोरोना वायरस के पहले मामले का खुलासा, पीड़ित युवक की मौत के बाद हुआ था। युवक की बाद में आई रिपोर्ट में युवक कोरोना वायरस से संक्रमित था। सीएमएचओ डॉ.रजनी डाबर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन के मरीज की तीन दिन पहले इंदौर में मौत हुई थी। वहीं अब मौत के बाद उसके शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण मिले है।
यह भी पढ़ें-इंदौर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 63, आज लिए जा सकते हैं और सख्त फैस
उल्लेखनीय है मिनी मुंबई इंदौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार नए मामले आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। वहीं खरगोन में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।