बिना अनुमति गांव में प्रवेश करने पर उतार दिया जाएगा मौत के घाट, कोरोना संक्रमण से बचने ग्रामीणों ने जारी किया फरमान | Villager Issued Decree for Protect Corona Virus, Stick Banner and says On entering the village without permission will be put to death

बिना अनुमति गांव में प्रवेश करने पर उतार दिया जाएगा मौत के घाट, कोरोना संक्रमण से बचने ग्रामीणों ने जारी किया फरमान

बिना अनुमति गांव में प्रवेश करने पर उतार दिया जाएगा मौत के घाट, कोरोना संक्रमण से बचने ग्रामीणों ने जारी किया फरमान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 12:49 pm IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीण कोरोना से डरे हुए हैं, संक्रमण से बचने के लिए कहीं गांव में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है तो किसी गांव में प्रवेश द्वार पर नाका लगा दिया गया है। लेकिन इसी बीच वनांचल के बीजापुर इलाके से ग्रामीणों का अनोखा फरमान आया है, जहां ग्रामीणों ने गांव में घूसने पर जान से मारने की धमकी दी है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर तख्ती लगा दी है।

Read More: ‘भाभीजी पापड़’ खाने से मिलेगी कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद? भारत सरकार के मंत्री ने किया दावा, वायरल हुआ वीडियो

मामला बीजापुर जिले के माड ऐरिया, नेशनल पार्क और पामेड थाना क्षेत्र के सुदूर अंचल के गांव का है। जहां नक्सलीयों द्वारा बिना अनुमति प्रवेष निषेध के बोर्ड देखने को मिलता ही है, लेकिन अब कोरोना काल के दौरान वनांचल के ग्रामीण भी अब यही हथकण्डा अपनाते हुए जान से मारने की धमकी तक लिख रहे हैं।

Read More: जमातियों ने क्वारंटाइन सेंटर को ही बना दिया अय्याशी का अड्डा, तीन महिलाएं हुईं गर्भवती, मचा हड़कंप

दरअसल तीन दिन पूर्व गोंगला पंचायत के एक गर्भवती महिला को कोरोना पाजेटीव निकला जो गंगालूर राहत षिविर में रह रही थी। अब गोंगला के ग्रामीण अपने गांव में दुसरे व्यक्तियों पर प्रवेश का विरोध करते हुए पेड पर कारोना वायरस के कारण गंगालूर के व्यक्ति कोई भी गोंगला नहीं आने का आने से मार के फेकने की बात लिख डाली।

Read More: 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की रोक लगाने की याचिका

 

 
Flowers