रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के व्याख्याता सीधी भर्ती की परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का सत्यापन की तारीख का ऐलान हो गया है। राजधानी रायपुर में दो पालियों में 11 नवंबर तक उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने व्याख्याता सीधी भर्ती की परीक्षा के परिणाम जारी किया था।
यह भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट परिसर में मच गया हड़कंप, जब महिला सरपंच केरोसिन की बोतल लेकर पहुंची आत्मदाह करने, जानि…
इन तारीखों में होगा सत्यापन
प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का सत्यापन शंकर नगर स्थित शिक्षा महाविद्यालय में दो पालियों में किया जाएगा। उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का सत्यापन प्रातः 10 बजे से और दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों के सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को सूचना उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा 26 अक्टूबर से प्रमाण पत्रों के सत्यापन के संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट एवं शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.eduportal.cg.nic.in पर जानकर और भी जानकारी ले सकते है।