रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। लगातार मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट और रेड जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर के टाटीबंद गुरुद्वारे के आस-पास का पूरा इलाका सील किया जाएगा।
Read More: लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका
वहीं, संजय नगर झंडा चौक, बैरनबाजार का अरविंद नगर और चंगोराभाठा इलाके में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बात रायपुर जिले की करें तो तिल्दा जेल में कल एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके बाद तिल्दा के छेड़िया गांव को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बता दें कि रायपुर में कुल 70 कंटेनमेंट जोन हैं।
गौरतलब है कि कल रायपुर के रायपुर के टाटीबंद, संजय नगर, बैरनबाजार, चंगोराभाठा में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1719 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 879 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 831 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Read More: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43 हजार, स्वस्थ हुए 1 लाख 80 हजार